16 jUNE 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड के लव बर्ड्स सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अब पति-पत्नी बनने जा रहे हैं. दोनों 23 जून को शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामेंगे.
सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी को सीक्रेट ही रखा हुआ है. लेकिन कपल के करीबी दोस्तों ने उनकी मच-अवेटेड वेडिंग को कंफर्म कर दिया है.
पूनम ढिल्लों और हनी सिंह के बाद अब एक्ट्रेस डेजी शाह ने सोनाक्षी और जहीर की शादी की डिटेल्स फैंस संग शेयर की है.
इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में डेजी ने सोनाक्षी-जहीर की शादी कंफर्म करते हुए ये भी बताया कि उन्हें भी इनविटेशन मिला है.
डेजी बोलीं- जिन्हें उनके बारे में पता था, वो शादी की बात पर शॉक्ड नहीं थे. मैं भी उनमें से एक इंसान हूं.
सोनाक्षी-जहीर के खास वेडिंग इनविटेशन कार्ड के बारे में बात करते हुए डेजी बोलीं- उन्होंने जिस तरह का वेडिंग इनविटेशन कार्ड भेजा है वो काफी यूनिक है. वो कोई टिपिकल वेडिंग इनवाइट नहीं है. उनका वेडिंग इनविटेशन कार्ड काफी मॉडर्न और फ्रेश है.
जैसे सोना के पापा ने कहा आज कल के बच्चे परमिशन नहीं लेते, बल्कि इन्फॉर्म करते हैं, तो वेडिंग कार्ड उसपर बिल्कुल फिट बैठता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी-जहीर रजिस्टर्ड वेडिंग करेंगे. इसके बाद वो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.
कपल की वेडिंग पार्टी में सलमान खान, हीरामंडी की कास्ट, हुमा कुरैशी, हनी सिंह, डेजी शाह समेत कई नामी सितारे शामिल होंगे. फैंस भी अब सोनाक्षी-जहीर को दुल्हन-दूल्हा के जोड़े में देखने को बेकरार हैं.