15 JUNE 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी करके हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं.
सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी पर भले ही चुप्पी साधी हुई है, लेकिन कपल के करीबी दोस्त और बॉलीवुड के फेमस रैपर और सिंगर हनी सिंह ने दोनों की शादी को कंफर्म कर दिया है.
हनी सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके लिखा है कि वो लंदन में हैं. लेकिन अपनी बेस्ट फ्रेंड सोनाक्षी और जहीर की शादी में शामिल होने के लिए वो इंडिया आएंगे.
हनी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा- Glory का पहला गाना शूट करने के लिए मैं लंदन में रहूंगा, लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं अपनी बेस्ट फ्रेंड सोनाक्षी की शादी अटेंड करूं.
सोनाक्षी ने मेरे करियर में काफी सपोर्ट किया है. उन्होंने जिंदगी में कई बार मेरी मदद भी की है. पावर कपल सोनाक्षी और जहीर को बेस्ट विशेज. भोलेनाथ उन्हें आशीर्वाद दे.
बता दें कि हनी सिंह ने अपनी पोस्ट में सोनाक्षी को टैग भी किया है. इससे इतना तो कंफर्म हो गया है कि सोनाक्षी और जहीर वाकई में शादी कर रहे हैं.
कपल के वायरल वेडिंग कार्ड के मुताबिक, सोनाक्षी-जहीर की शादी 23 जून को है. वेडिंग सेलिब्रेशन में बी-टाउन की कई नामी हस्तियां शामिल होंगी.
हनी सिंह से पहले सोनाक्षी के मामा पहलाज निहलानी ने एक्ट्रेस की वेडिंग को कंफर्म किया था. टाइम्स नाऊ संग बातचीत में उन्होंने कहा कि वो सोनाक्षी-जहीर की शादी में जरूर जाएंगे.
हनी सिंह और सोनाक्षी की दोस्ती की बात करें तो दोनों म्यूजिक वीडियो 'देसी कलाकार' और 'कलास्टार' में काम कर चुके हैं.