23 June 2024
Credit: Sonakshi Sinha
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी कर चुके हैं. दोनों की रजिस्टर्ड मैरिज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं.
एक फोटो में जहीर अपनी बेगम सोनाक्षी का हाथ चूमते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी में सोनाक्षी ने पिता का हाथ थामा हुआ है. जहीर मैरिज पेपर्स पर साइन कर रहे हैं.
तीसरी फोटो में जहीर और सोनाक्षी दोनों ही रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. पास खड़े जहीर के पिता जश्न मनाते दिख रहे हैं.
बता दें कि सोनाक्षी और जहीर अब वेडिंग रिसेप्शन में आने वाले हैं. दोनों का इंतजार फैनेस बेसब्री से कर रहे हैं. दोनों का बतौर पति-पत्नी ये पहली स्पॉटिंग होगी.
फैन्स सोनाक्षी के लुक पर फिदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने शादी पर क्रीम कलर की सिंपल साड़ी पहनी. बालों में जूड़ा बनाया और व्हाइट रोज लगाए.
चोकर कुंदन नेकपीस और सोने के कंगन पहनकर लुक कम्प्लीट किया. वहीं, जहीर ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी.
सोनाक्षी और जहीर ने शादी की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आज से 7 साल पहले (23.06.2017) को हम दोनों ने एक-दूसरे की आंखों में देखा था.
"प्यार एक खूबसूरत चीज होती है. और हम दोनों ने उसी दिन बस तय कर लिया था कि आज के बाद साथ रहेंगे. हमारे इस प्यार ने बहुत सारी मुश्किलें पार की हैं."
"हमारे दोनों परिवारों की ब्लेसिंग्स और दोनों भगवान के आशीर्वाद की बदौलत हम यहां तक आ पाए हैं. हम पति-पत्नी बन चुके हैं. सोनाक्षी और जहीर- 23.06.2024"
सोनाक्षी और जहीर पिछले 7 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों जन्म-जन्मों के रिश्ते में बंध चुके हैं.
पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा, बेटी सोनाक्षी के लिए बेहद खुश हैं. हर ओर से कपल को बधाइयां आ रही हैं.