सलमान खान से संजय लीला भंसाली तक, सोनाक्षी-जहीर की शादी में पहुंचेंगे ये सेलेब्रिटी

23 June 2024

Credit: Instagram

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ऑफिशियली पति-पत्नी हो जाएंगे. 7 साल की डेटिंग के बाद कपल शादी करके जीवन के पड़ाव पर कदम रखने जा रहा है.

सोनाक्षी की शादी में आएंगे ये सितारे

सोनाक्षी और जहीर की शादी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी शामिल होने वाले हैं, जो शाम में होने वाली पार्टी की रौनक बढ़ाते दिखेंगे. 

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर की शादी के लिए सलमान खान को पर्सनली इनवाइट किया गया है. सलमान, सिन्हा और इकबाल दोनों फैमिली संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. 

हालांकि, इन दिनों वो सिकंदर की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि वो सोनाक्षी और जहीर की शादी के लिए पहुंचते हैं या नहीं. 

आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी और वरुण शर्मा भी सोनाक्षी से क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. सब अच्छे दोस्त भी हैं. इसलिए इन तीनों का एक्ट्रेस की शादी में आना तय माना जा रहा है.

संजय लीला भंसाली, ताहा शाह, अदिति राव हैदरी और शर्मिन शहगल को भी शादी का इनवाइट भेजा गया है. 

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों पहले ही बता चुकी हैं कि उन्हें सोनाक्षी की शादी का इनवाइट मिला है और उनकी खुशियों में शामिल होने वाली हैं.

सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय कुमार संग भी काम किया है और उनके साथ अच्छा बॉन्ड भी शेयर करती हैं. कहा जा रहा है कि अक्षय भी सोनाक्षी को आशीर्वाद देने उनकी शादी में पहुंचेंगे.

23 जून को सोनाक्षी और जहीर सिविल मैरिज कर रहे हैं. इसके बाद शाम को उन्होंने मेहमानों के लिए Bastian At The Top में पार्टी रखी है. कपल को एडवांस में शादी की बधाई.