23 JULY
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को एक महीना हो चुका है, 23 जुलाई को कपल शादी के बंधन में बंधा था.
अब सोनाक्षी के सास-ससुर ने बताया कि वो कैसी बहू हैं. उन्हें उनसे अच्छी बहू अपने बेटे के लिए नहीं मिल सकती थी.
जहीर के पापा इकबाल रतनसी और मां ने सोनाक्षी को असली सोना बताते हुए कहा वो बेहद खुश हैं कि दोनों साथ हैं.
वो बोले- बस आपको बताना चाहते थे कि हम आपको हमारी बेटी के रूप में पाकर हम कितने खुश और धन्य हैं.
आपको और जहीर को एक साथ इतना खुश देखकर हमें लगता है कि आप वाकई एक-दूसरे के लिए बने हैं. आपका दिल सिर्फ असली सोना है.
आपने हमें इतना प्यार और सम्मान दिया है और मैं जहीर के लिए इससे बेहतर किसी और के बारे में नहीं सोच सकती थी. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें.
सोनाक्षी अपने सास-ससुर से अपनी तारीफ सुनकर बेहद भावुक हो गईं और बोलीं कि ये कितना स्वीट है. वो जहीर का हाथ थामे बैठी दिखीं.
ये पूरी बातचीत गैलट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में हुई, इसी के साथ सामने आया कि इसकी पूरी प्लानिंग जहीर ने की थी.
जहीर का सीक्रेट खुला तो उन्होंने बताया कि वो पेपर पर लिखकर बोल रहे थे और बहुत टेक्स लिए, तो मैंने कहा जो मन में है वो बोलो देखकर क्या कह रहे हो.