10 July 2024
Credit: Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी का सेलिब्रेशन अबतक कर रहे हैं. एक्ट्रेस की फिल्म 'काकुडा' 12 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज हो रही है.
इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग से पहले सोनाक्षी और जहीर दोनों ने ही अपनी शादी के रिसेप्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
इस वीडियो में हर कोई धूम मचाता, डांस करता और सोनाक्षी-जहीर पर प्यार लुटाता, उनकी शादी को सेलिब्रेट करता नजर आ रहा है.
वीडियो में अरबाज खान और सलमान खान के सोनाक्षी गले लगती दिख रही हैं. वहीं, काजोल और अनिल कपूर के साथ वो सेल्फी वीडियो बनाती नजर आ रही हैं.
यो यो हनी सिंह स्टेज पर कई पॉपुलर ट्रेक्स गा रहे हैं. माहौल को और मजेदार करने की कोशिश में लगे दिख रहे हैं. मां पूनम और पिता शत्रुघ्न कपल को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान के सोनाक्षी गले लगती हैं. रेखा को इमोशनल देख कहती हैं कि आप रोना नहीं. क्योंकि मैं बहुत खुश हूं.
बता दें कि जहीर और सोनाक्षी ने 23 जून को शादी रजिस्टर कराई थी. इसमें करीबी दोस्त और परिवार के सभी लोग शामिल हुए थे.