1 Jan
Credit: Sonal Chauhan
न्यू ईयर 2025 हर किसी ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस सोनल चौहान दुबई में जश्न मनाती नजर आईं. लेकिन एक मिस्ट्री मैन भी उनके साथ दिखे.
सोनल की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो मिस्ट्री मैन के साथ रोमांटिक होते हुए फोटो क्लिक करवाती दिख रही हैं.
सोनल के साथ कोई और नहीं पाकिस्तानी बिजनेसमैन है. ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से अबतक इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
इसके अलावा सोनल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर यॉट में किसी मिस्ट्री मैन के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें उनका चेहरा छिपाया हुआ है.
सोनल ने रिवील नहीं किया है कि आखिर ये शख्स है कौन? फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों साथ में हैं और शायद डेट कर रहे हैं.
बता दें कि सोनल चौहान को काफी समय से स्क्रीन पर भी नहीं देखा है. हालांकि, इवेंट्स और पार्टीज में वो कई बार नजर आती हैं.
सोनल जिस भी मिस्ट्री मैन के साथ हों, फैन्स एक्ट्रेस को लेकर कॉमेंट कर रहे हैं. लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर ये शख्स है कौन?