जब फेमस एक्ट्रेस को हुआ कैंसर, झड़ते बाल-बदली रंगत देख टूटा दिल, बोली- वो वक्त डरावना...

30 April 2024

Credit: Social Media

सोनाली ब्रेंद्रे 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन सोनाली उस वक्त बुरी तरह टूट गई थीं, जब वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आईं.

एक्ट्रेस का छलका दर्द

Credit: Credit name

अच्छी बात ये है कि इलाज के बाद सोनाली ठीक हो चुकी हैं. उन्होंने कैंसर को हरा दिया है. लेकिन उनके लिए वो वक्त कांटों पर चलने से कम मुश्किल नहीं था.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

 Humans Of Bombay को दिए नए इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने अपनी बीमारी पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस बोलीं- जब मुझे कैंसर के बारे में पता चला तो मैंने कहा- मैं ही क्यों?

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

मैं यकीन नहीं कर पा रही थी कि ये सब मेरे साथ हो सकता है. मुझे ये बुरे सपने जैसा लगता था. लेकिन फिर मैंने अपने सोचने के तरीके को बदलना शुरू किया. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

'मैं ही क्यों?' से मैंने कहना शुरू किया 'मैं क्यों नहीं?' मैं फिर ये सोचकर अच्छा महसूस करने लगी कि ये मेरी बहन या बेटे के साथ नहीं हुआ. मुझे एहसास हुआ कि मुझमें इससे डील करने की स्ट्रेंथ है. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

कैंसर के इलाज के दौरान सोनाली के बाल झड़ गए थे. उनके लुक्स में चेंजेस आ गए थे. इस बारे में एक्ट्रेस ने पुराने इंटरव्यू में कहा था- जब बाल गिरने शुरू हुए, निशान पड़ने लगे तो मेरे लिए वो काफी डरावना था. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि जब एक बार उन्होंने अपने डर पर काबू पा लिया तो फिर उन्हें अपने अपीयरेंस को लेकर टेंशन नहीं हुई.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

सोनाली के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही न्यूजरूम ड्रामा सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज 2' में नजर आने वाली हैं. सीरीज 3 मई को रिलीज होगी. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name