फिल्म हिट कराने के लिए बनाते हैं स्टार्स के फेक लिंकअप, सोनाली ने खोली पोल

3 May 2024

Credit: Instagram

शोबिज इंडस्ट्री में हीरो-हीरोइन का आपस में नाम जुड़ना कोई नई बात नहीं है. सोनाली बेंद्रे को लेकर भी कई अफवाहें उड़ी थीं.

सोनाली का खुलासा

सुनील शेट्टी संग उनके अफेयर की अटकलें 90s में जोर शोर से थी. दोनों ने भाई, सपूत, टक्कर जैसी फिल्मों में काम किया था.

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सोनाली ने लिंकअप्स की फेक न्यूज पर रिएक्ट किया है. उनका मानना है उस दौर में एक्टर्स के पास चॉइस नहीं थी.

सोनाली कहती हैं- गॉसिप्स और न्यूजमेकर्स परिणाम तक पहुंच जाते हैं- चाहे वो आपका किसी को पसंद करना हो, आपका अफेयर हो या को-स्टार्स संग लड़ाई.

ज्यादातर टाइम जो भी लिखा जाता था वो बिल्कुल भी सच नहीं होता था. आजकल कम से कम एक्टर्स से पूछ लिया जाता है कि वो को-एक्टर्स संग लिंकअप चाहते हैं या नहीं.

हमारे वक्त में हमसे पूछा तक नहीं जाता था. फिल्म को प्रमोट करने के लिए ऐसी खबरों को फैला दिया जाता था. एक्टर्स के पास कोई चॉइस नहीं थी.

खबरों में बने रहने के मकसद से लीड एक्टर्स को लिंक किया जाता था. इतनी शिद्दत के साथ ये करते थे कि शायद ये चीजें कभी काम भी कर जाती थीं.

सोनाली ने कहा वो ऐसे पब्लिसिटी स्टंट को अजीब मानती थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें मिडिल क्लास फैमिली से होने की बात छुपाने को कहते थे.

सोनाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म आग से उन्होंने डेब्यू किया था. वो सरफरोश, दिलजले, मेजर साब, हम साथ साथ हैं जैसी मूवीज में दिखी हैं.

3 मई को उनकी वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' का सेकंड चैप्टर स्ट्रीम हुआ है. जी5 की सीरीज से उन्होंने 2 साल पहले डिजिटल डेब्यू किया था.