सोनाली बेंद्रे से मिलने में हुआ नाकाम, फैन ने नदी में छलांग लगाकर दी जान, शॉक में एक्ट्रेस

17 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की टॉप अदाकाराओं में से एक रही हैं. उस समय में सोनाली से मिलने के लिए कई फैंस पागल हुए रहते थे.

सोनाली बेंद्रे के फैन दी जान

उन दिनों एक शख्स ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. तब माना गया था कि शख्स सोनाली का फैन था और उनकी भोपाल विजिट के दौरान उनसे न मिल पाने पर उनसे ऐसा किया था.

इस बारे में मिड डे की द बॉम्बे फिल्म पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया. शख्स के बारे में सुनकर सोनाली शॉक्ड रह गईं. उन्होंने पूछा- 'ये सच है? कैसे कोई...'

बातचीत के दौरान सोनाली से पूछा गया कि 90s के दौर में उनके लिए फैंस ने कुछ अजीब किया है. एक्ट्रेस ने इसपर बताया, 'फैंस के खत आते थे.'

'हम सोचते थे टेस्ट करें कि कहीं सही में असली खून तो नहीं है. मैं टूट जाती थी अगर ये सच होता था तो. बेस्ट है कि उसे सराहो और फिर छोड़ दो.'

उन्होंने आगे कहा, 'कैसे लोग दूसरे लोगों को इतने बड़े औहदे पर रख सकते हैं, जिससे वो गिर जाएं?; सोनाली ने कहा कि वो बॉलीवुड स्टार्स के लिए लोगों के दीवानपन को नहीं समझ पाती हैं. 

उन्होंने कहा, 'मैं किसी के प्रति समझ उस तरह का दीवानापन समझ नहीं सकती.' एक्ट्रेस को पिछली बार 'ब्रोकन न्यूज 2' सीरीज में देखा गया था.