'किडनैप कर लूंगा', शोएब अख्तर के प्रपोजल पर बोलीं सोनाली- पता नहीं कितना सच...

18 May 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा सोनाली बेंद्रे को लेकर फैंस की दीवानगी छिपी नहीं है. उनकी ब्यूटी, मिलियन डॉलर स्माइल और मासूमियत के लोग दीवाने हैं.

सोनाली ने क्या कहा?

एक्ट्रेस को लेकर एक किस्सा काफी फेमस हैं. कहते हैं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे थे.

रिपोर्ट्स की मानें तो शोएब ने सोनाली को किडनैप करने की बात की थी. उन दिनों ये न्यूज आग की तरह फैली थी.

वायरल खबरों के अनुसार, शोएब ने कहा था वो सोनाली को प्रपोज करने के लिए कुछ भी करेंगे. अगर एक्ट्रेस नहीं मानीं तो उन्हें किडनैप कर लेंगे.

हालांकि बाद में शोएब ने सफाई देते हुए इन खबरों को अफवाह बताया था. सालों बाद एक्ट्रेस ने भी इस वायरल न्यूज पर रिएक्ट किया है.

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में सोनाली ने कहा उन्हें नहीं मालूम ये खबर कितनी सच है. क्योंकि उस दौर में भी फेक खबरें होती थीं.

सोनाली बेंद्रे का फैंस के बीच आज भी क्रेज है. कैंसर की बीमारी को मात देकर लौटीं एक्ट्रेस शोबिज में सक्रिय हैं.

वर्कफ्रंट पर सोनाली ने सरफरोश, हम साथ साथ हैं, डुप्लीकेट, दिलजले, भाई जैसी फिल्मों में काम किया है.

हाल ही में उनकी सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' रिलीज हुई है. इसमें उन्होंने अमीना कुरैशी का रोल प्ले किया है. उनकी एक्टिंग फैंस को पसंद आई है.