19 Feb 2025
Credit: Sonali Kulkarni
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी अपनी वेब सीरीज 'ऊप्स, अब क्या' को लेकर चर्चा में आई हुई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाली ने कहा कि वो परिवार के लिए अपना करियर कुर्बान नहीं करेंगी.
सोनाली ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मैं वो इंसान नहीं हूं जो अपने परिवार से ये कहे कि मैं इस परिवार को साथ देखना चाहती हूं.
"मैं ये नहीं कहना चाहती कि मैं तुम लोगों के लिए लाइफ में कुछ त्याग करूंगी. मैं खुद को महान नहीं बनाना चाहती हूं जो इंसान परिवार के लिए त्याग करे."
"मैं उन लोगों में से हूं जो परिवार से ये कहूं कि ठीक है, मेरे पास काम है और मैं शायद इस फंक्शन में या फिर पेरेंट्स मीटिंग में तुम्हारी नहीं आ सकती हूं."
"हां, इतना जरूर है कि परिवार भी अपनी जगह है. हम लोगों की अपनी प्रायॉरिटीज हैं. मुझे काम करना पसंद है. मैं अपने काम को एन्जॉय करती हूं."
"मेरा परिवार भी मेरे प्रोफेशन को समझता है. साथ ही वो मुझे सपोर्ट करता है. उसको दिक्कत नहीं कि मैं अपने काम को ज्यादा महत्व देती हूं."