23 OCT 2024
Credit: Instagram
सोनाली कुलकर्णी ने साल 2000 में आई मिशन कश्मीर में संजय दत्त की पत्नी का रोल अदा किया था, वो ऋतिक रोशन की फॉस्टर मां भी थीं.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सोनाली ने ऋतिक से मुलाकात का जिक्र तो किया ही, साथ ही संजय दत्त के साथ एक बेडरूम सीन के किस्से का भी जिक्र किया
सोनाली ने बताया कि वो कितनी नर्वस थी, लेकिन कैसे संजय ने शांत किया. ''एक हमारा सीन था, सबने उसे नाम दिया था बेडरूम सीन, जिसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी.''
तो अचानक मेरी जो हेयर ड्रेसर थी उसने कॉस्ट्यूम चेंज के बाद पूछा- वैक्सिंग की है ना तुमने. मैंने हैराना से कहा क्या... तो वो बोली हां.
मैंने अच्छा खासा गाउन पहना था, मैं वो सुनते ही इतना नर्वस हो गई. मैं पोजिशन लिया, लेकिन मैं ध्यान नहीं दे पा रही थी. मेरे होंठ-हाथ कांप रहे थे.
पर सीन ये था- संजय बोलते हैं... आज अल्ताफ ने मुझे अब्बा बुलाया. और मैं कहती हूं- लेकिन मुझे अम्मी पहले ही बुलाया. और हमारी छोटी सी नोकझोंक होती है.
फिर सीन हमारे हग करने पर खत्म हो जाता है. तो मैं इतनी नर्वस हो गई थी, कभी पैर नीचे रखे, कभी बाल ठीक कर रही हूं. तो संजय ने मुझे बुलाया.
और बोले- एक मिनट इधर आ, बैठ. इसमें ना पप्पी भी नहीं है. कुछ भी नहीं है. बस दो डायलॉग है और हग करना है. पहले मैं नर्वस हूं, उसके ऊपर तू इतना नर्वस होगी तो ये सीन बनेगा ही नहीं बेटा.
तू जरा शांत हो जा. तो उसके बाद बेडरूम सीन एकदम शांत तरीके से हो गया. वो बहुत क्यूट हैं. कुछ भी नहीं था उसमें यार. ये बोल सोनाली खूब हंसी.
इसी के साथ सोनाली ने ऋतिक से मुलाकात का भी जिक्र किया और कहा- मैं ऑडिशन के लिए गई थी, वहां मेरे कुछ शॉट्स लिए गए. मुझे ऐसा कुछ याद ही नहीं आया कि ऋतिक की मदर का काम है.
वो वहीं मिला था मुझे. हमारा बहुत अच्छा इंट्रोडक्शन हुआ था, एक दूसरे से. उसने कहा था- हाय, मैं ऋतिक रोशन, राकेश रोशन का बेटा. मैं स्ट्रगलर हूं. मैं भी उससे ऐसे ही मिली.