24 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा ने मुंबई में एक बड़ी प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली है. सोनम और आनंद ने रिदम हाउस को खरीद लिया है.
मुंबई स्थित रिदम हाउस एक आलीशान म्यूजिक स्टोर है. ये नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल तले आता है. 2018 में नीरव के देश छोड़कर भागने के बाद से ये बंद पड़ा है.
नीरव मोदी पर बैंकों का अरबों का लोन हो गया था, जिसके बाद वो देश छोड़कर भाग गए. तब से उनके इस म्यूजिक स्टोर पर ताला लगा हुआ था. हालांकि अब खबर है कि सोनम और आनंद ने इसे ले लिया है.
इंडियन बैंकरप्सी कोर्ट की तरफ से नियुक्त एक अधिकारी ने ब्लूमबर्ग को जानकारी दी कि स्टेकहोल्डर कमिटी ने रिदम हाउस की सेल 478.4 मिलियन यानी लगभग 47.8 करोड़ रुपये में की है.
वहीं आनंद आहूजा की कंपनी भाने के प्रवक्ता ने भी इस प्रॉपर्टी की खरीद की खबर को कन्फर्म कर दिया है. हालांकि प्रवक्ता ने डील की कीमत का खुलासा करने से मना कर दिया.
भाने की बात करें तो ये शाही एक्स्पोर्टस का हिस्सा है, जिसके मालिक आनंद के पिता हरीश आहूजा हैं. वो यूनीकलो, डिकैथलॉन और एच एंड एम जैसे ब्रांड के साथ काम करते हैं.
रिदम हाउस की बात करें तो इसका निर्माण 1940 में हुआ था. एक वक्त था जब इसमें पंडित रवि शंकर, जेठरो टूल इयान एंडरसन संग अन्य बॉलीवुड सितारे काम करते थे.
इससे पहले सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा ने लंदन के नॉटिंग हिल में 231.47 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी थी. ये 20 हजार स्क्वायर फुट में फैली हुई है.