सोनम का डाइट सीक्रेट राजकुमार भी करते हैं फॉलो, फ‍िट रहने को खाते हैं ये चीज

6 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

राजकुमार राव बॉलीवुड के वो एक्टर है जिनका काम उन्हें बाकी एक्टर्स से काफी अलग बनाता है. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान अपने काम से बनाई है. 

राजकुमार खाते हैं ये चीज

राजकुमार की कॉन्टेंट ड्रिवन फिल्में लोगों को बड़ी भाती हैं. हर फिल्म में कुछ अलग और हटकर करना उन्हें खूब पसंद है और वह यह काम कई बार कर चुके है.

अपनी उम्दा एक्टिंग के साथ राजकुमार अपनी फिटनेस का भी खूब ख्याल रखते हैं. कैमरे पर अच्छा दिखने के लिए अक्सर एक्टर्स को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना पड़ता है. 

एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने बताया था कि वो फिट रहने के लिए क्या खाते हैं. ये चीज सोनम कपूर का डाइट सीक्रेट भी है. 

इंटरव्यू में सोनम कपूर के साथ पहुंचे राजकुमार ने बताया था कि शूट के दौरान वो कुछ ऐसा खाया करते है जिससे वो अपने आप को फिट रख पाते थे.

राजकुमार बताते है, 'शूट के समय आप काफी डिसिप्लिन हो जाते हो. काम के बारे में सोचते हो आप ज्यादा. सोनम ने मुझे मखानों से इंट्रोड्यूस किया.'

'सोनम मखाने लाती हैं जो मैंने पहली बार खाए, मसाले वाले. तो अभी तो मैं जब भी सेट पर जाता हूं, मैं मखाने ही खाता हूं.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें फिल्म 'स्त्री 2' के सक्सेस को राजकुमार राव एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है.