31 Aug 2024
Credit: Sonam Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर वैसे तो पर्दे से दूर हैं, लेकिन इवेंट्स, पार्टीज और वीडियो इंटरव्यू द्वारा फैन्स के साथ कनेक्टेड रहती हैं.
इंटरनेट पर सोनम का एक इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो इंग्लिश में बात करती नजर आ रही हैं. बता रही हैं कि उन्हें क्या-क्या पसंद है.
सोनम जिस ढंग में डिजाइनर्स के नाम ले रही हैं और हेयर केयर रूटीन बता रही हैं, उनका बोलने का तरीका काफी बनावटी सुनाई दे रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनम ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी है. हाथ में माइक है. बालों को फ्रंट से बांधकर खुला रखा है.
यूजर्स सोनम के फेक एक्सेंट को सुनकर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये सुनकर मेरे तो कानों से खून निकलने लगा.
एक और यूजर ने लिखा- हम सभी जानते हैं ये शुरू से ही ऐसी रही हैं. ऐसा लग रहा कि जीभ में पैरालिसेस पड़ गया है. पता नहीं कैसे बोल रही हैं.
बता दें कि सोनम कपूर काफी सालों से पर्दे से दूर हैं. वो अपने बेटे वायु की परवरिश में बिजी चल रही हैं. अक्सर ही बॉलीवुड इवेंट्स अटेंड करती नजर आती हैं.