रैंप वॉक करते हुए रो पड़ीं सोनम कपूर, नहीं रुके आंसू, परेशान हुए फैंस, आखिर क्या हुआ?

2 FEB

Credit: Instagram

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर हमेशा अपने स्टाइल स्टेटमेंट और किलर फैशन सेंस से फैंस की धड़कनों को तेज कर देती हैं. 

क्यों रोईं सोनम?

हाल ही में सोनम जब रैंप पर उतरीं तो अपने दिलकश भरे अंदाज से उन्होंने एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना दिया.

Credit: Credit name

लेकिन रैंप पर वॉक करते हुए सोनम अचानक फूट-फूटकर रोने लगीं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. सोनम को रोता देख फैंस भी एक पल के हैरान हो गए कि आखिर वो क्यों रोईं?

Credit: Credit name

दरअसल, सोनम 'ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2025' का हिस्सा बनी थीं. रैंप वॉक के जरिए सोनम ने दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल को ट्रिब्यूट दिया, जिनका पिछले साल 63 साल की उम्र में निधन हो गया था. 

Credit: Credit name

ऐसे में सोनम फैशन डिजाइनर को याद करके रैंप पर ही रोने लगीं. सोनम ने इवेंट से अपनी तस्वीरें शेयर कर कहा- दिग्गज रोहित बल को श्रद्धांजलि देने के लिए वॉक करना सम्मान की बात है.

Credit: Credit name

'उनकी याद में रनवे पर चलना काफी इमोशनल और इंस्पायरिंग दोनों था- ऐसे डिजाइनर को सेलिब्रेट किया, जो एक आइकन थे और हमेशा रहेंगे.' 

Credit: Credit name

रैंप पर सोनम को रोता देख उनके फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस के रोने को ओवरएक्टिंग बताकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Credit: Credit name

लुक की बात करें तो व्हाइट कलर की फ्लोर लेंथ ड्रेस में सोनम काफी स्टनिंग लगीं. ड्रेस पर उन्होंने प्रिंटेड श्रग कैरी किया था. सोनम ने बालों में लाल गुलाब लगाकर अपने लुक को फाइनल टच दिया. फैंस को उनका ये लुक काफी इंप्रेस कर रहा है. 

Credit: Credit name