8 फ्लोर की बिल्डिंग, 231 करोड़ कीमत, सोनम कपूर को ससुर ने दिया गिफ्ट

13 Sep 2024

Credit: Sonam Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को ससुर हरीश अहूजा ने बेशकीमती गिफ्ट दिया है. वो ये कि लंदन के नॉटिंग हिल स्थिति एरिया में हरीश अहूजा ने 8 फ्लोर की बिल्डिंग खरीदी है.

सोनम का लंद न में नया घर

इस प्रॉपर्टी की कीमत 231.47 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस प्रॉपर्टी को रेनोवेट करने के बाद कुछ फ्लोर पर सोनम और आनंद रहेंगे. 

रिपोर्ट की मानें तो Kensington Gardens के नजदीक ये प्रॉपर्टी 20 हजार स्क्वायर फुट में बनी है. हरीश से पहले ये प्रॉपर्टी यूके रजिस्टर्ड चैरिटी के नाम थी. 

बीते साल जुलाई के महीने में हरीश अहूजा ने ये प्रॉपर्टी खरीदी. सोनम और आनंद रेनोवेशन के बाद यहीं रहेंगे. बाकी की जगह को फ्लैट्स में बनाकर किराए पर दिया जाएगा. 

सोनम ने साल 2018 में बॉयफ्रेंड आनंद अहूजा से शादी की थी. इसके बाद से ही वो मुंबई और लंदन ट्रैवल करती रहती हैं. कपल ने साल 2022 में बेटे वायु का स्वागत किया था.

Architectural Digest संग बातचीत में सोनम ने बताया था कि वो नॉटिंग हिल, लंदन से मुंबई शिफ्ट होने की बात को लेकर काफी घबराई हुई थीं. 

पर अब क्योंकि सोनम बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं तो वो इसके लिए एक्साइटेड हैं. मुंबई में अब ज्यादा से ज्यादा समय बिताती नजर आती हैं. मुंबई में भी इन्होंने अपना नया घर बनाया है.