पैरों में आलता लगाए अंबानी के जश्न में पहुंचीं सोनम, सुर्ख लाल जोड़े में की गणपति पूजा

8 SEPT

Credit: Instagram

सोनम कपूर स्टाइल के मामले में बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस हैं. उनका अंदाज हमेशा ही लाजवाब होता है. 

 सोनम का बैकलेस सूट

इन दिनों मुंबई में गणपति उत्सव की धूम देखने को मिल रही हैं. अंबानी परिवार ने भी गणपति बप्पा का स्वागत किया. 

इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का हिस्सा बॉलीवुड के कई सेलेब बने, यहां सोनम कपूर भी पति आनंद आहुजा और पैरेंट्स अनिल कपूर-सुनीता कपूर के साथ पहुंचीं. 

सोनम सुर्ख लाल रंग के सूट में बेहद ही एलिगेंट लुक लिए दिखीं. एक्ट्रेस ने साथ ही हाथ पैरों में आलता भी लगाया हुआ था. 

सोनम ने फोटोज शेयर कर बताया उन्होंने अबु जानी और संदीप खोसला का डिजाइन किया आउटफिट पहना है. 

सोनम ने लिखा- लाल रंग के जोड़े में, आलता लगाए मेरा मन रंगीला रे पर झूमने जैसा महसूस कर रहा था. 

मैं पारंपरिक सेलिब्रेशन का तहे दिल से स्वागत करती हूं. उम्मीद है बप्पा अपनी कृपा सब पर बरसाएंगे. 

सोनम के इस लुक पर फैंस भी मर मिटे हैं. वहीं सेलेब्स भी कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. 

मानना पड़ेगा कि सोनम इस बैकलेस सूट में किसी अप्सरा से कम नहीं लगी हैं. आपका क्या ख्याल है?