मां की शॉल, ससुर की दी हुई पेंटिंंग, सोनम कपूर के बंगले में बेशकीमती हैं ये 5 चीजें

14 Aug 2024

Credit: Sonam Kapoor

सोनम कपूर ने मुंबई में नया आशियाना बनाया है. हाल ही में एक मैगजीन संग फोटोशूट में एक्ट्रेस ने घर के अंदर की झलक दिखाई. 

अंदर से ऐसा दिखता है सोनम का नया घर

सोनम ने ये घर अपनी आंटी और इंटीरियर डिजाइनर कविता सिंह के साथ मिलकर बनाया है. सोशल मीडिया पर सोनम ने तमाम वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें महल जैसे दिख रहे इस घर का नजारा देखा जा सकता है. 

घर के अंदर सोनम की 5 चीजें फेवरेट हैं. पहली जामवार शॉल जो उन्हें उनकी मम्मी सुनीता कपूर ने गिफ्ट की थी. 

इस शॉल को सोनम ने थ्रो की तरह इस्तेमाल किया है. जब भी वो ठंडा महसूस करती हैं, लिविंग एरिया में उसको ओढ़कर बैठ जाती हैं.

दूसरी फेवरेट चीज है बद्री नारायण पेंटिंग जो लिविंग एरिया में सोनम ने लगाई है. ये सोनम के ससुर ने पेंट की है. हैंड पेंटेड दीवार के बीच में इसे लगाया हुआ है. 

तीसरी फेवरेट चीज है चांदी की बाल्टी जो सोनम ने वास की तरह इस्तेमाल की है. लिविंग एरिया में इसमें ढेर सारे फूल रखे हैं और टेबल को सजाया हुआ है. 

सोनम की चौथी फेवरेट चीज है नागा वुड पैनल्स. डबल सीलिंग लंबे ये पैनल्स सोनम के स्टेयर्स के पास लगे हैं. मुंबई में इनका मिलना मुश्किल होता है. जैसे-तैसे करके उन्होंने ये बनवाए हैं. 

पांचवी फेवरेट चीज है सोनम के बेटे वायु का बेडरूम जो जंगल थीम पर बेस्ड बनाया गया है. ढेर सारे रंग, एनिमल्स और टीकवुड से इसमें काम किया हुआ है. 

कॉर्नर में एक बड़ा सा जिराफ रखा है. सोनम ने बताया कि जब मैं छोटी थी तो पापा अनिल कपूर मुझे जिराफ बुलाते थे. इसे देखकर मुझे पुरानी याद आती है. 

सोनम के इस लग्जूरियस घर में Tanjore पेंटिंग्स लगी हैं. राजस्थानी जाली और जरदोजी एम्ब्रॉड्री से काम हुआ है. सोनम इस घर में पति आनंद अहूजा और बेटे वायु के साथ रहती हैं. 

Lakshmi Niwas पैलेस में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनम ने बिकानेरी धुरी खरीदी थी जो वो जैसे-तैसे करके मुंबई लेकर आईं. और वो स्टोर रूम में रख दी.

अपने घर के एंट्रेंस हॉल में सोनम ने इस धुरी का इस्तेमाल किया है. रेड और ऑरेंज कलर की ये धुरी है. दीवारों पर चाइनीज ग्लास पेंटिंग्स और Pierre Frey वॉलपेपर लगाया गया है. 

जिस बिल्डिंग में सोनम ने अपना घर बनाया है वो न्यू बनी है. लिविंग एरिया को सोनम ने काफी भरा हुआ रखा है. दीवारें पेंटिंग्स से भरी नजर आ रही हैं. 

सोनम ने बताया कि जब वो इस घर को बना रही थीं तो उन्होंने अपनी मौसी को Cher's Bedroom (बेडरूम में एक यूनिक लैंप और हेडबोर्ड होता है) की एक फोटो भेजी थी. 

सोनम ने अपने बेडरूम में हेडबोर्ड की जगह झरोखा इस्तेमाल किया है जो ठीक बेड के पीछे है. सामने टीवी भी उन्होंने इसी तरह के झरोखे में लगवाया है, जिसे वो खोल-बंद कर सकती हैं. 

इसके अलावा स्टेयर्स पर सोनम ने मैट डाला है, जिसे पीतल के पाइप्स से सेट किया है. ये काफी अद्भुत दिखता है.