सोनम कपूर उधार लेकर पहनती हैं कपड़े, करोड़ों में है फैशन आइकन की कमाई, जानें क्यों?

18 JULY

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर फैशन आइकन कहलाती हैं, वो अक्सर डिजाइनर आउटफिट्स को खूबसूरती से कैरी करती दिखती हैं.

सोनम ने बताई वजह

लेकिन आपको पता है सोनम उन महंगे डिजाइनर आउटफिट्स को खरीदती नहीं हैं, बल्कि उन्हें भाड़े पर लेती हैं. 

सोनम बोलीं- मुझे पता चला कि लोग अक्सर कपड़े उधार नहीं लेते, इसलिए मैंने उन्हें उधार लेना शुरू कर दिया.

हर समय सब कुछ खरीदना समझदारी नहीं है. मैंने बहुत कुछ खरीदा, लेकिन उधार लेना ज्यादा प्रैक्टिकल है. 

ऐसा इंटरनेशनल लेवल पर कॉमन है, लेकिन भारत में नहीं, इसलिए मैंने वही किया जो उस समय सही लगा. 

मैंने जब शुरुआत की थी मैं 20 साल की लड़की थी, तब बिना किसी स्ट्रैटेजिक इरादे के बस फैशन के लिए अपने जुनून को मैं फॉलो करना चाहती थी.

सोनम ने कहा- मैं सिर्फ वही पहनना चाहती हूं जो मुझे अपने जाने-पहचाने डिजाइनरों से पसंद है. मैं ऐसी ही हूं. इसमें इमेज बनाने जैसा कुछ नहीं है.

ये मुझे मेरी मां से मिली एजुकेशन और फैशन के लिए मेरे जुनून से प्रभावित है. मैं इंटरनेशनल और भारतीय दोनों ही तरह के फैशन डिजाइनरों को स्टार मानती हूं.

सोनम आखिरी बार ब्लाइंड फिल्म में नजर आई थीं. ये जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुई थी. एक्ट्रेस जल्द ही बैटल फॉर बिटोरा में नजर आएंगी.