मोनोकनी में सोनम, बेटे-पति संग की मालदीव की सैर, छिपाया लाडले का चेहरा

9 OCT

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इंस्टा पर मालदीव वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं. उनके साथ ट्रिप पर बहन रिया और उनके पति भी मौजूद थे.

सोनम का फैमिली टाइम

सोनम और रिया ने इस ट्रिप पर खूब एंजॉय किया. एक्ट्रेस का बेटा वायु भी समंदर किनारे मस्ती करता दिखा.

एक्ट्रेस ने अपने बेटे वायु, पति आनंद आहूजा संग क्वॉलिटी टाइम बिताते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. वायु पर सोनम प्यार लुटाती दिखीं.

कभी बेटे संग खेलती तो कभी उसे पैंपर करती नजर आईं. सोनम ने बेटे का साइड प्रोफाइल दिखाया है. पूरा चेहरा रिवील नहीं किया.

तस्वीरों में सोनम ब्लैक मोनोकनी में नजर आईं. एक बेटे की मां सोनम पूरी तरह शेप में आ चुकी हैं. वो पहले की तरह स्लिम हो गई हैं.

सोनम ने इस ट्रिप को मैजिकल बताया है. आईलैंड की ब्यूटी देख वो हैरान हैं. उन्होंने इस ट्रिप को फैमिली एडवेंचर का नाम दिया.

उन्होंने बीच गेम्स खेले, पूल में रिलैक्स किया, फिशिंग, स्नॉर्कलिंग की. अपने करीबियों संग सभी मोमेंट्स को एंजॉय किया.

एक्ट्रेस के मुताबिक, इस हॉलिडे ने उन्हें फैमिली टाइम की वैल्यू के बारे में बताया है. सोनम की वेकेशन फोटोज पर फैंस ने प्यार लुटाया है.

सोनम का बेटा वायु ढाई साल का हो गया है. मां बनने के बाद से वो स्क्रीन पर कम नजर आती हैं. उनका फोकस बेटे पर है.

एक्ट्रेस की अगली फिल्म 'बैटल फॉर बिटोरा' है. ये मूवी अनुजा चौहान की नॉवल पर बेस्ड होगी.