सोनम कपूर ने चाहे करवाचौथ का व्रत नहीं रखा. पर उन्होंने इसे सेलिब्रेट जरूर किया.
सोनम ने करवाचौथ लुक शेयर किया है. जिसमें वे सजी धजी स्टनिंग लग रही हैं.
सोनम ने पिंक लहंगे को ग्रीन ब्लाउज और स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ कैरी किया है.
सोनम लाइट मेकअप, ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर्स में गॉर्जियस लगीं. उनकी फिटनेस की भी चर्चा हो रही है.
सोनम 2 महीने पहले ही मां बनी थीं. कम समय में एक्ट्रेस ने काफी वजन घटा लिया.
सोनम पहले की तरह स्लिम लुक में नजर आने लगी हैं. फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.
सोनम ने पोस्ट में बताया, उनके पति करवाचौथ के फैन नहीं हैं इसलिए वो व्रत नहीं रखतीं.
मगर वे फेस्टिवल्स में यकीन करती हैं, जो परिवार को साथ लाता है. इसलिए वे इसका हिस्सा बनी हैं.