प्रेग्नेंसी के पहले 3 महीने में बढ़ा 15 किलो, बेडोल हुई बॉडी, परेशान एक्ट्रेस बोली- मां बनना...

25 July 2024

Credit: Sonam Kapoor

सोनम कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2007 में फिल्म 'सांवरिया' से किया था. इसके बाद 'नीरजा', 'खूबसूरत' और 'संजू' जैसी फिल्मों में नजर आईं. 

सोनम का बढ़ा वजन

फिर साल 2018 में सोनम ने यूके बेस्ड बिजनेसमैन आनंद अहूजा संग सात फेरे लिए. दो साल हुए जब दोनों पेरेंट्स बने हैं. बेटे का नाम वायु है.

बेटा होने के बाद सोनम ने पब्लिक और फिल्म इंडस्ट्री दोनों से ही दूरी बना ली. वो ब्रेक पर चली गईं. सोनम ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो बेबी होने के बाद फुल टाइम मदर बनना चाहती थीं. 

"दो साल अपने बेटे के साथ समय बिताना चाहती थी. हालांकि, मेरे पास हाउस हेल्प थीं, लेकिन फिर भी मैं अपना समय बेटे को देना चाहती थी."

"मेरे लिए मां बनना बहुत जरूरी था. मैं बहुत डेस्पीरेशन के साथ मां बनना चाहती थी. और फिर दो साल सिर्फ मां बनकर रहना चाहती थी. बेटे पर पूरा ध्यान देना चाहती थी."

सोनम, 36 साल की थीं, जब वो प्रेग्नेंट हुईं. प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें काफी प्रोजेस्टेरॉन लेने पड़े, जिसके चलते उनका 15 किलो वजन भी बढ़ गया था. 

"मैं अपने सबसे हैवी साइड में थी. सालों बाद मैं मोटी हुई थी. प्रेग्नेंसी में वजन बढ़ाना ठीक है, लेकिन बेबी होने के बाद जब आप अपना बढ़ा हुआ वजन देखते हो तो बुरा लगता है."

"बेबी होने के बाद मैं अपनी उसी बॉडी शेप में वापस आना चाहती थी, जिसमें मैं थी. पर ऐसा जल्दी से नहीं हुआ. मुझे करीब डेढ़ साल लगे अपना वजन कम करने में."

"उस दौरान मुझे काफी बॉडी इमेज इशू हुए. जब आप एक मूवी स्टार होते हो तो बढ़ा वजन देखकर बुरा लगता है. पर उम्र के साथ आपको अपनाना होता है कि आपकी बॉडी में बदलाव आते हैं और उन्हें आपको एक्सेप्ट करना है."