23 Nov 2024
Credit: Sonam Kapoor
स्टाइल और फैशन च्वॉइसेस के लिए जानी जाने वाली सोनम कपूर भले ही खूबसूरत दिखती हों, लेकिन वो खुद को लेकर कई बार कॉन्फिडेंट महसूस नहीं करती थीं.
सोनम ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि लोग सोशल मीडिया पर उनके फेशियल हेयर को लेकर भद्दे कॉमेंट्स करते थे जो उन्हें बिल्कुल अच्छे नहीं लगते थे.
सोनम ने कहा- जब मैं बड़ी हो रही थी तो मुझे PCOS (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम) था. जिसकी वजह से हॉर्मोनल इशूज रहते थे. जब 16 साल की हुई तो वजन बढ़ने लगा.
"16 की उम्र में जब आप सबसे खूबसूरत होते हैं, मेरा वजन बढ़ रहा था. मेरे फेशियल हेयर आ रहे थे. मुहांसे निकल रहे थे. लोग मुझे कहते थे कि ये अनिल कपूर की बेटी है. खराब वे में."
"उम्र के साथ ये चीजें खत्म हुई. पर मैं काफी ट्रॉमा से गुजरी. उस समय मैंने काजोल को देखा था, जिनकी यूनिब्राओ थी. वो कभी आईब्रो नहीं बनवाती थीं."
"मुझे याद है मां ने मुझे काजोल की फोटो दिखाकर कहा था कि देखो इसको. ये फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हीरोइन है. उन्हें देखकर मुझे काफी मोटिवेशन मिली थी."
बता दें कि सोनम जब 17 साल की थीं तो संजय लीला भंसाली की नजर इनपर पड़ी थी. साल 2005 में सोनम ने 'ब्लैक' फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.