Snapinstaapp 456907712 18457307935009229 8363371149111715104 n 1080

धागों से बुना सोनम कपूर का 50 हजार का ब्लाउज, कैरी किया इतना सस्ता बैग

AT SVG latest 1

26 AUG

Credit: Social Media

Snapinstaapp 456977549 18457308016009229 3277055328296449565 n 1080

फैशनिस्टा सोनम कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट और गॉर्जियस लुक्स से हमेशा फैंस को इंप्रेस करती हैं.

चर्चा में सोनम का लुक

Snapinstaapp 457215126 18457307971009229 6723601866196819120 n 1080

बेस्ट फ्रेंड मसाबा गुप्ता के बेबी शॉवर में सोनम ने अपने फ्यूजन साड़ी लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली.

Snapinstaapp 457158109 18457308007009229 6560680234638602089 n 1080

लाइट ब्राउन कलर की साड़ी संग सोनम ने कोई नॉर्मल नहीं बल्कि काफी यूनिक और खूबसूरत ब्लाउज कैरी किया, जिसने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा दिए. 

Snapinstaapp 457252552 18457307998009229 2758028752203673550 n 1080

सोनम ने ब्राउन साड़ी संग क्रीम कलर का जो ब्लाउज पहना है, वो धागों से बुना एक कार्डिगन है. 

Snapinstaapp 457024478 18457307962009229 8807737431182803306 n 1080

एक्ट्रेस ने इस कार्डिगन को उल्टा पहनकर साड़ी संग टीमअप किया है. मतलब कार्डिगन के ओपन फ्रंट पार्ट को बैक साइड रखा है, जबकि बैक पार्ट को आगे की तरफ कैरी किया है.

WhatsApp Image 2024 08 26 at 122124

सोनम का ये कार्डिगन ब्लाउज काफी कीमती भी है. ऑनलाइन इस ब्लाउज की कीमत 46,600 रुपये है. इसमें आपको कई साइज मिल जाएंगे. 

Snapinstaapp 457199327 18457307980009229 2189841516333844298 n 1080

यूनिक ब्लाउज और फ्यूजन साड़ी लुक को सोनम ने एक खास स्लिंग बैग संग कंप्लीट किया, जो धागों से बुनकर बनाया गया है. 

WhatsApp Image 2024 08 26 at 122333

सोनम का बैग उनके ब्लाउज और साड़ी को काफी ब्यूटीफुली कॉम्पिलिमेंट कर रहा है. इस खास पर्स की कीमत सिर्फ 3, 500 रुपये है. 

Snapinstaapp 457158109 18457308007009229 6560680234638602089 n 1080

सोनम के इस क्लासिक लुक पर फैंस भी दिल हार बैठे हैं. कमेंट सेक्शन फैंस भर-भरकर एक्ट्रेस की तारीफें कर रहे हैं. वैसे आपको सोनम का ये लुक कैसा लगा?