26 AUG
Credit: Social Media
फैशनिस्टा सोनम कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट और गॉर्जियस लुक्स से हमेशा फैंस को इंप्रेस करती हैं.
बेस्ट फ्रेंड मसाबा गुप्ता के बेबी शॉवर में सोनम ने अपने फ्यूजन साड़ी लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली.
लाइट ब्राउन कलर की साड़ी संग सोनम ने कोई नॉर्मल नहीं बल्कि काफी यूनिक और खूबसूरत ब्लाउज कैरी किया, जिसने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा दिए.
सोनम ने ब्राउन साड़ी संग क्रीम कलर का जो ब्लाउज पहना है, वो धागों से बुना एक कार्डिगन है.
एक्ट्रेस ने इस कार्डिगन को उल्टा पहनकर साड़ी संग टीमअप किया है. मतलब कार्डिगन के ओपन फ्रंट पार्ट को बैक साइड रखा है, जबकि बैक पार्ट को आगे की तरफ कैरी किया है.
सोनम का ये कार्डिगन ब्लाउज काफी कीमती भी है. ऑनलाइन इस ब्लाउज की कीमत 46,600 रुपये है. इसमें आपको कई साइज मिल जाएंगे.
यूनिक ब्लाउज और फ्यूजन साड़ी लुक को सोनम ने एक खास स्लिंग बैग संग कंप्लीट किया, जो धागों से बुनकर बनाया गया है.
सोनम का बैग उनके ब्लाउज और साड़ी को काफी ब्यूटीफुली कॉम्पिलिमेंट कर रहा है. इस खास पर्स की कीमत सिर्फ 3, 500 रुपये है.
सोनम के इस क्लासिक लुक पर फैंस भी दिल हार बैठे हैं. कमेंट सेक्शन फैंस भर-भरकर एक्ट्रेस की तारीफें कर रहे हैं. वैसे आपको सोनम का ये लुक कैसा लगा?