न्यूरो कंडीशन के साथ पैदा हुआ बेटा, 32 साल से अकेले पाल रही एक्ट्रेस, छलका दर्द

2 APR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम ने बेहद कम उम्र में ही शादी कर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. वो 20 साल की उम्र में एक बेटे की मां भी बन गई थीं. 

रोती रहती थीं सोनम 

लेकिन सोनम को तब ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब उन्हें पता चला कि उनका इकलौता बेटा न्यूरो कंडीशन ऑटिज्म के साथ पैदा हुआ है. वो कई रात बेटे की चिंता में रो कर गुजारती थीं. 

सोनम ने इस बारे में बात की और उस दर्द को बयां किया, साथ ही बताया कि कैसे बेटे के लिए उन्होंने कभी न रोने और हिम्मत से स्थिति का सामना करने का मन बनाया. 

सोनम बोलीं- 90s में लोगों को ऑटिज्म की स्पेलिंग भी नहीं पता थी और अगर कुछ लोग जानते भी थे, तो एक सोच थी जो चिल्लाती थी कि ऑटिज्म एक कलंक है.

साथ ही न कोई अवेयरनेस, और न ही सहानुभूति होती थी. मुझे ऐसी लाइनें सुननी पड़ती थीं, 'इसको कोई परेशानी है क्या?', 'इसको मानसिक प्रॉब्लम है क्या?'

मैं अपने बेटे के साथ जन्मदिन की पार्टियों में जाती थी, या तो हम दोनों पूरी तरह से अदृश्य होते थे और अगर दिखाई देते थे, तो हमारी हंसी उड़ाई जाती थी. बेटे के सो जाने के बाद मैं अक्सर बाथरूम में रोती रहती थी.  

सोनम ने आगे कहा कि ये बहुत मुश्किल सफर था. मैं बेटे को गले लगाकर सोती थी. फिर एक रात मैंने फैसला किया कि मुझे उसके और अपने लिए कुछ चीजें कठिन तरीके से सीखनी होंगी. 

मेरी जिद्द थी कि अब नहीं रोऊंगी,कभी-कभी मुस्कुराहट के साथ, कभी-कभी संघर्ष के साथ. अगर मैं कुछ करने का फैसला करती हूं तो मैं बेहद जिद्दी हो जाती हूं. यहां, तो मेरे बेटे की बात थी.

सोनम ने बताया कि उन्हें सहानुभूति से नफरत है. पति राजीव राय ने पहले और तलाक के बाद भी पूरा साथ दिया, कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी. बेटे को अच्छे से पढ़ाया.  

सोनम बोलीं कि आज उनका बेटा 32 साल को हो चुका है, और बहुत दयालु-समझदार है. उनका अनुभव अगर एक भी पैरेंट की मदद करता है तो ये उनके लिए जीत होगी.