1 July 2024
Credit: Sonarika Bhadoria
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने 18 फरवरी 2024 को बॉयफ्रेंड विकास पराशर संग सात फेरे लिए थे. शादी को 4 महीने हो चुके हैं.
एक्ट्रेस पति के साथ दूसरे हनीमून पर गई हैं. सोनारिका ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो विकास संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.
दोनों ही किसी समंदर किनारे शहर में गए हैं. बांहों में बांहें डाले नजर आ रहे हैं. बता दें कि सोनारिका और विकास ने करीब 10 साल एक-दूसरे को शादी से पहले डेट किया था.
फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- थैंकफुल हूं कि मेरे पास सबकुछ है. ग्रेटफुल हूं कि भगवान ने सबकुछ दिया है. और ब्लेस्ड हूं कि इतना अच्छा पति मिला.
देखा जा सकता है कि सोनारिका ने रेड फिटेड डेनिम स्कर्ट और मैचिंग टी-शर्ट पहनी हुई है. इसके साथ कॉन्वर्स शूज कैरी किए हुए हैं.
वहीं, विकास भी काफी कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. सोनारिका स्विमिंग पूल के भी मजे लेती नजर आ रही हैं. हालांकि, पूल में उनके साथ हसबैंड नहीं दिख रहे.
बता दें कि शादी के बाद सोनारिका ने मुंबई छोड़ दिया है. वो नई दिल्ली शिफ्ट हो चुकी हैं. अभी स्क्रीन से दूर हैं. फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना प्रिफर कर रही हैं.