10 July 2024
Credit: Sonarika Bhadoria
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'देवों के देव महादेव' एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं. एक्ट्रेस की शादी को 5 महीने हो चुके हैं.
पति विकास पराशर के साथ सोनारिका दूसरे हनीमून पर गई हुई हैं. सोशल मीडिया पर ये पल-पल के अपडेट्स देती नजर आ रही हैं.
सोनारिका ने फैन्स को अपडेट देते हुए बताया है कि वो कहीं पहाड़ों और समंदर के किनारे पति के साथ वेकेशन पर गई हैं. दोनों की कुछ तस्वीरें भी सोनारिका ने शेयर की हैं.
कुछ फोटोज में वो पति विकास के साथ रोमांटिक होती भी नजर आ रही हैं. लाइट पिंक कलर की चिकनकारी ड्रेस एक्ट्रेस ने पहनी हुई है.
बता दें कि सोनारिका ने 10 साल बॉयफ्रेंड विकास को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. विकास ने एक्ट्रेस को गोवा में प्रपोज किया था.
फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों गोवा गए हुए हैं. हालांकि, सोनारिका ने खुलासा नहीं किया है कि आखिर वो वेकेशन के लिए कहां गई हुई हैं.
विकास की बात करें तो वो बिजनेसमैन हैं. सोनारिका अभी ब्रेक पर हैं, लेकिन फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि वो स्क्रीन पर जल्द ही वापसी करेंगी.