24 MARCH
Credit: Instagram
सुशांत सिंह राजपूत केस को 5 साल बाद सीबीआई ने बंद कर दिया है. एक्टर की मौत में किसी तरह की साजिश या षडयंत्र से इनकार किया है.
सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती को क्लीनचिट दे दी है. 14 जून 2020 को सुशांत को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाया गया था.
इस केस में रिया और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगे थे. रिया और उनके भाई को सुशांत से जुड़े ड्रग केस में जेल भी जाना पड़ा था.
रिया को मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ा. अब सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद कई सेलेब्स ने रिया के सपोर्ट में आवाज उठाई है.
दीया मिर्जा और सोनी राजदान ने रिया के लिए इंसाफ मांगा है. आलिया की मां सोनी राजदान का कहना है पूरे देश को रिया से माफी मांगनी चाहिए.
दीया मिर्जा ने लिखा- मीडिया में ऐसा कौन है जो रिया और उनके परिवार से लिखित में माफी मांग सके?
''आप लोग विच हंट पर निकले थे. आपने सिर्फ टीआरपी पाने के लिए गहरी पीड़ा और उत्पीड़न दिया. माफी मांगो, कम से कम इतना तो कर सकते हो.''
वहीं सोनी राजदान ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- उस बेचारी लड़की को जेल में डालने और उसके सम्मान को नष्ट करने से पहले ये फैसला होना चाहिए था.
''यह कुछ और नहीं, बस एक मॉर्डन तरीके का विच हंट था. सवाल ये है कि...इसका जवाबदेह कौन है? कौन इसकी कीमत चुकाएगा?'' फैंस ने भी रिया को सपोर्ट किया है.