8 Nov 2024
Credit: Sonnalli Seygal
'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने यानी 9वें मंथ में हैं. पति आशेष सजनानी संग ये बेबी का स्वागत इस दुनिया में जल्द ही करेंगी.
सोनाली, अपनी नई जर्नी शुरू करने को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं. चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आता है. हाल ही में इन्होंने बेबी बंप का फोटोशूट करवाया था जो काफी चर्चा में रहा.
अब सोनाली ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी डायट रिवील की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि वो आजकल Panchaghavya घी खा रही हैं.
"ये टेस्ट में बिल्कुल भी अच्छा नहीं है, लेकिन इसके फायदे बहुत हैं. ये घी गाय के दूध, गोबर और मूत्र से बना है." 35 साल की एक्ट्रेस इसे कई फायदों के लिए खा रही हैं.
सोनाली ने बताया कि इस घी को खाने से आपका दिल मजबूत रहता है. मानसिक और शारीरिक रूप से आप हेल्दी रहते हैं. साथ ही आपकी अंदरूनी मजबूती भी ये बढ़ाता है.
ये बाइल को कन्ट्रोल में रखता है जो हमारे लिवर में पैदा होता है. दिल की बीमारियों को दूर रखता है और शरीर में पैदा होने वाले पॉइजन को खत्म करता है.
ये सभी फायदे सोनाली ने आयुर्वेदिक साइंस के तौर पर अपने फैन्स को बताए. साथ ही कहा कि ये टेस्टी बिल्कुल नहीं है, इसलिए थोड़ा ही इसे डायट में ले रही हूं.