20 दिसंबर
Credit: Sonnalli Seygall
'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल ने 27 नवंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया था. जिसका नाम इन्होंने शुक्र रखा. सोशल मीडिया पर पति आशेष एल सजनानी संग ये खुशखबरी एक्ट्रेस ने शेयर की थी.
सोनाली मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. पर बीते कुछ महीने एक्ट्रेस के लिए काफी हेक्टिक रहे. एक इंटरव्यू सोनाली ने कहा- मैं रात में सोती नहीं हूं.
"बेबी चाहे सो रही हो, फिर भी मैं शांत नहीं रह पाती हूं. हर 2 घंटे में मुझे उसको उठाकर फीड कराना होता है. ये सब मैनेज करने के लिए भगवान आपको पता नहीं कहां से शक्ति दे देते हैं."
"मुझे लगता है कि प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना आपको इन चीजों के लिए प्रिपेयर करता है. आठवें और नवें महीने में आप बाथरूम काफी बार जाते हो, जिसकी वजह से आपको रात में बार-बार उठना पड़ता है."
"मैं रात में केवल 2-3 घंटे ही सो पाती हूं. फिर सुबह हो जाती है. मेरे पास कोई नैनी की हेल्प नहीं, जिसकी मदद से मैं बेबी को उसपर छोड़ सकूं और थोड़ा आराम कर सकूं."
"मदरहुड में आप अपनी लिमिट्स पुश करते हो. पहली बार मेरे साथ ऐसा हुआ है, जब मैं खुद से पहले अपने बेबी को रख रही हूं."
"मैं पोस्टपार्टम डिप्रेशन में हूं, लेकिन इसे मुझे मैनेज करना आ रहा है. खुद को जितना भी समय दे पाती हूं, मैं देती हूं. पर बेबी अभी प्रायॉरिटी है."