2 SEPT
Credit: Social Media
साल 2000 में आया 'सोनपरी' टीवी का सबसे पॉपुलर और पसंदीदा शो था. बच्चों के बीच इस शो का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था.
'सोनपरी' में एक्ट्रेस तन्वी हेगड़े ने 'फ्रूटी' का रोल प्ले किया था. उनके पास हमेशा एक परी और अल्टू अंकल रहते थे. उनके साथ फ्रूटी का बॉन्ड फैंस को खूब पसंद आता था.
शो में फ्रूटी का रोल करने वाली एक्ट्रेस तन्वी हेगड़े ने अब सोनपरी शो से 24 साल पुरानी थ्रोबैक फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
थ्रोबैक फोटोज में तन्वी सोनपरी और अल्टू अंकल संग नजर आ रही हैं. तन्वी ने सेट से कई दूसरी अनसीन फोटोज भी शेयर की हैं.
सालों बाद तीनों को एक फ्रेम में देखकर फैंस का दिल भी खुशी से बागबाग हो गया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीते 24 सालों में तन्वी हेगड़े का लुक काफी बदल गया है. बड़े होकर वो काफी ग्लैमरस हो गई हैं.
हालांकि, तन्वी हेगड़े की स्माइल और मासूमियत आज भी पहले की तरह फैंस का दिल जीत लेती है.
तन्वी हेगड़े की बात करें तो वो 'सोनपरी' के अलावा शाका लाका बूम-बूम, हिप हिप हुर्रे में दिखाई दे चुकी हैं.
उन्होंने कई फिल्में भी की हैं. आखिरी बार वो 2016 में मराठी फिल्म 'अथांग' में दिखी थीं. इसके बाद वो किसी प्रोजेक्ट में तो नहीं दिखीं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.