'बाहर निकलो...' कॉन्सर्ट में भीड़ की मनमानी देख गुस्साए सोनू निगम, लगाई डांट

10 FEB

Credit: Instagram

9 फरवरी को सोनू निगम का कोलकाता में कॉन्सर्ट था. यहां हमेशा कूल रहने वाले सिंगर को नाराज होते हुए देखा गया.

सोनू निगम को आया गुस्सा

दरअसल, भीड़ बार-बार परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें डिस्टर्ब कर रही थी. सिटिंग अरेंजमेंट्स के बावजूद लोग खडे़ होकर शो में रुकावट पैदा कर रहे थे.

बार-बार फैंस से ऐसा ना करने का सोनू ने आग्रह किया. उन्हें सीट पर बैठने को कहा, ताकि शो अच्छे से चल सके, लेकिन लोग नहीं माने.

आखिर में सोनू का गुस्सा बाहर निकला. स्टेज से वो लोगों को डांटते हुए दिखे. उन्हें सीट पर बैठने को कहा. इस दौरान किसी ने सिंगर का वीडियो रिकॉर्ड किया.

नाराज सोनू गुस्से में कहते हैं- अगर आपको खड़े होना ही है तो इलेक्शन में खड़े हो जाओ. प्लीज इन्हें बैठाओ. मेरा कितना टाइम जा रहा है मालूम है?

आपका कट ऑफ टाइम आ जाएगा फिर. बैठो, बैठो, जल्दी बैठो. बाहर निकलो, इस स्पेस को खाली करो.

सोनू का वीडियो देख फैंस ने ऑर्गनाइजर्स की क्लास लगाई है. यूजर्स का कहना है सोनू ने खुद क्राउड को मैनेज किया, अपने आप को अनचाहे हादसे से सिक्योर किया.

लोगों को सिंगर केके भी याद आए. जिन्हें कोलकाता में परफॉर्मेंस के दौरान कार्डियक अरेस्ट आया था. भारी भीड़ और खराब मैनेजमेंट को इसका दोषी बताया गया था.