18 SEPT
Credit: Social Media
सिंगर राहुल वैद्य किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं. उनके शोज हाउसफुल रहते हैं.
बता दें कि राहुल वैद्य ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत इंडियन आइडल से की थी. उन्होंने सीजन 1 में पार्टिसिपेट भी किया था. वो शो के सेंकड रनरअप थे.
वहीं, अब राहुल वैद्य का इंडियन आइडल के मंच से सालों पुराना ऑडिशन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोनू निगम और अनु मलिक उनकी गायकी को घटिया बताते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि राहुल ऑडिशन में 'कल हो ना हो' फिल्म का 'प्रिटी वुमन' गाना गाते दिखाई दे रहे हैं.
लेकिन राहुल की सिंगिंग से जजेस खुश नहीं होते. सोनू निगम राहुल की परफॉर्मेंस पर कहते हैं- आप हर परफॉर्मेंस के साथ बदतर होते जा रहे हैं.
जब आपने सबसे पहले गाया था तब मैंने कहा था कि आप लास्ट 3 में आ सकते हैं. लेकिन उसके बाद आपने बहुत खराब गाया. आज आपने कल से भी ज्यादा बुरा गाया है.
सोनू निगम के बाद अनु मलिक भी राहुल को लताड़ते दिखे. उन्होंने कहा- आपको अपने ऊपर इतना ओवरकॉन्फिडेंस है. ऐसा क्यों है आपको? आंखों में, चेहरे में, एटीट्यूड में कि कोई एग्जिस्ट करता ही नहीं है सिर्फ मैं ही हूं.
राहुल वैद्य के वायरल वीडियो पर लोग भी रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि जजेस सही कह रहे हैं. राहुल ने खराब गाया है.
हालांकि, राहुल अब इंडिया के मोस्ट फेमस सिंगर्स में से एक हैं. रियलिटी शो, सिंगिंग शोज, म्यूजिक वीडियो से वो करोड़ों में कमाई कर रहे हैं.