जवान बेटी की उठाई ज‍िसने अर्थी, उसे संभालने गए सोनू निगम, खुद गोद पर सिर रखकर रोए

24 July 2024

Credit: Instagram

पूर्व एक्टर और T Series के को-ऑनर कृष्ण कुमार के परिवार को गहरा धक्का लगा है. उनकी 21 साल की बेटी टिशा इस दुनिया में नहीं रही.

टिशा की मौत से दुखी सोनू

18 जुलाई को टिशा का कैंसर की वजह से निधन हुआ. 22 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ. वो टी-सीरीज के सीईओ भूषण कुमार की कजिन थीं.

टिशा की प्रेयर मीट में फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्स पहुंचे थे. सोनू निगम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रोते हुए दिखे.

21 साल की टिशा की प्रेयर मीट में आकर सोनू निगम सीधा उनके पिता कृष्ण कुमार के पास जाकर नीचे जमीन पर बैठे.

सिंगर ने अपना सिर उनकी गोद में रखा और रोने लगे. दुखी सोनू को कृष्ण कुमार यहां संभालते हुए नजर आए.

ये वीडियो देख हर किसी की आंखें नम हो रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, सोनू टिशा के करीब थे. उन्होंने टिशा को बचपन से बड़े होते हुए देखा था.

टिशा के जाने से उनके पेरेंट्स का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी को आखिर विदाई देने आई उनकी मां बेसुध हाल में दिखी थीं.

परिवार के लिए ये दुख का समय है. टिशा की कजिन और भाभी दिव्या खोसला कुमार ने उनकी याद में इमोशनल पोस्ट लिखा था.