दर्द में कराहते सिंगर सोनू निगम, स्टेज पर जाने को हुए तैयार, बोले- आसान नहीं ये काम

1 Feb

Credit: Sonu Nigam

सिंगर सोनू निगम अपने लाइव कॉन्सर्ट में बिजी चल रहे हैं. लेकिन कॉन्सर्ट से पहले असल में उन्हें पैर में दर्द की शिकायत आ गई. 

दर्द में सिंगर सोनू निगम

इस पूरे मामले को सोनू ने एक वीडियो में शेयर किया. सिंगर ने बताया कि बहुत बुरी हालत है. आज दर्द है. आजतक किसी शो के पहले इतना दर्द नहीं हुआ. 

सोनू एक अटेंडेंट से अपने पैर को दबवाते दिख रहे हैं. वो पेट के बल लेटे हुए हैं. दर्द इतना ज्यादा है कि सोनू की चीख निकल रही है.

थोड़ी देर बाद सोनू अपनी कमर पर बेल्ट लगाकर रैडी होते हैं और कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के लिए चले जाते हैं. फैन्स के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

एक फैन ने लिखा- सर आपके अंदर बहुत हिम्मत है जो आप दर्द में भी इस तरह घंटों परफॉर्म करने के लिए जा पा रहे हैं. 

बता दें कि सोनू निगम किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपनी बात को रखने को लेकर तो कभी किसी वीडियो को लेकर.