3 FEB
Credit: Instagram
सिंगर सोनू निगम की गायिकी के लोग दीवाने हैं. उनके कॉन्सर्ट में फैंस की भारी भीड़ जुटती है. अपने चाहने वालों की ये दीवानगी सोनू समझते हैं.
तभी तो दर्द में होने के बावजूद सिंगर ने पुणे कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया. लाइव शो से पहले अचानक उनके पैर में भयंकर दर्द उठा था.
अपने पैर के दर्द को कम करने की उन्होंने हर संभव कोशिश की. स्टेज पर जाने से पहले वो स्ट्रेचिंग करते दिखे. चीखते रहे लेकिन हार नहीं मानी.
दर्द में भी सोनू ने शो किया. फैंस को अपनी शानदार गायिकी से खुश किया. स्टेज पर जाते ही सोनू अपना दर्द भूलकर परफॉर्मेंस में बिजी हो गए.
शो खत्म होने के बाद सोनू ने अपना बैकस्टेज से वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बताया कि मां सरस्वती ने पिछली रात उनका हाथ थामा था.
उन्होंने बताया कि ये उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दिन था. लेकिन ठीक से मैनेज हो गया, कैसे भी करके शो अच्छे से हो गया.
सोनू कहते हैं- खुशी है शो शानदार रहा. जब लोग आपसे कुछ उम्मीद करते हैं तो उन्हें निराश करना अच्छा नहीं लगता.
ऐसा लग रहा था जैसे रीढ़ की हड्डी पर सुई लगा रखी है, जरा सा भी इधर-उधर हुआ तो सुई रीढ़ में घुस जाएगी. वो असहनीय दर्द था.
सोनू का वीडियो देखने के बाद फैंस ने उनके जज्बे को सलाम किया है. उनकी दुआ है सिंगर जल्द ठीक हो जाएं.