27 JAN 2025
Credit: Instagram
76वें गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को केंद्र सरकार ने पद्म अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में सिंगिंग की दुनिया के कई स्टार्स के नाम शामिल हैं, जैसे अरिजीत सिंह, लोकगायिका शारदा सिन्हा और पंकज उधास.
मगर पुरस्कारों की लिस्ट में कुछ दिग्गज सिंगर्स के नाम न होने पर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने नाराजगी जाहिर की है.
पद्म अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट जारी होने के बाद सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में कई शानदार सिंगर्स हैं, जिन्हें अब तक अवॉर्ड नहीं मिला है.
वीडियो में सोनू निगम कहते दिखे- 2 ऐसे सिंगर्स जिन्होंने पूरी दुनिया के सिंगर्स को इंस्पायर किया है, जिसमें से एक तो सिर्फ पद्मश्री पुरस्कार तक ही सीमित रहे और वो हैं- मोहम्मद रफी साहब.
और एक हैं किशोर कुमार जी, जिन्हें पद्मश्री भी नसीब नहीं हुआ. लिविंग लेजेंड्स में भी अलका याग्निक जी हैं. उनका इतना लंबा और कमाल का करियर रहा है, लेकिन उन्हें अभी तक कुछ नहीं मिला.
श्रेया घोषाल, बहुत समय से अपनी कला का लोहा मनवा रही हैं. उनको भी अवॉर्ड मिलना चाहिए. सुनिधि चौहान ने भी पूरी जनरेशन को इंस्पायर किया है अपनी खास अवाज से, मगर उन्हें भी कुछ नहीं मिला अभी तक.
सोनू निगम की बात करें तो उन्हें साल 2022 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. सोनू निगम ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने गाए हैं. उन्हें 'मॉडर्न रफी' भी कहा जाता है.
वहीं, पद्म पुरस्कार 2025 के विजेताओं की बात करें तो लोक गायिका शारदा सिन्हा को उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा. उनका पिछले साल 5 नवंबर को निधन हो गया था. उन्हें ये अवॉर्ड मरणोपरांत दिया जाएगा.
सिंगर पंकज उधास को पद्म भूषण के लिए चुना गया है. पंकज उधास का भी 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया था. उन्हें भी ये अवॉर्ड मरणोपरांत दिया जाएगा.
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.