27 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सिंगर सोनू निगम अपनी गायिकी के साथ-साथ लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं. सोनू के हैंडसम लुक्स की फैन लड़कियां 90s के वक्त से रही हैं. अब उनका बेटा सोशल मीडिया पर छा गया है.
सोनू निगम के बेटे निवान निगम ने इंस्टाग्राम पर एंट्री कर ली है. कभी अपनी पतली-सी आवाज में 'व्हाइ दिस कोलावेरी डी' गाने वाले नन्हे निवान अब 17 साल के हो गए हैं.
निवान निगम ने इंस्टाग्राम पर एंट्री के साथ अपनी पहली पोस्ट शेयर कर दी है. इसमें उन्होंने 2 साल में की अपनी ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दी है. निवान की फिटनेस के कायल टाइगर श्रॉफ भी हो गए हैं.
फोटोज में निवान का पुराना रूप देखा जा सकता है. वो पहले काफी हेल्दी हुआ करते थे. हालांकि अब वर्कआउट से उन्होंने खुद को एकदम बदल दिया है. निवान के जबरदस्त एब्स भी निकल आए हैं.
निवान निगम ने अपनी पोस्ट में लिखा, '2 सालों में अपनी जिंदगी बदल ली है.' इसपर टाइगर श्रॉफ ने कमेंट किया, 'ग्रेट वर्क ब्रो.' इसके अलावा निवान की मां मधुरिमा ने भी उनकी तारीफ की है.
मधुरिमा निगम ने कमेंट में लिखा, 'मेरे एंजल तुमने बहुत मेहनत की है और सारी तारीफों के तुम हकदार हो. इसके लिए डेडीकेशन और दृढ़ निश्चय की जरूरत होती है. मुझे तुमपर गर्व है.'
साल 2011 में एक्टर धनुष का गाना 'व्हाइ दिस कोलावेरी डी' काफी फेमस हुआ था. बाद में इस गाने को सोनू निगम के बेटे निवान ने भी गाया था, जिसके लिए उनके खूब चर्चे हुए.