सोनू निगम का शो बीच में छोड़कर चल दिए  CM साहब, सिंगर बोले- 'आया मत करो'

10 DEC 2024

Credit: Instagram

सोनू निगम एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा से एक गुजारिश की और अपनी नाराजगी जाहिर की है.

सोनू की दरख्वास्त

दरअसल सोनू निगम ने राजस्थान में एक कॉन्सर्ट अटेंड किया जहां वहां के सीएम से लेकर कई मंत्री मौजूद थे, लेकिन सभी गाने के बीच में से उठकर चले गए.

सोनू ने वीडियो में कहा- नमस्ते, अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं. जयपुर में था, अभी खत्म कर के निकले. राइजिंग राजस्थान के नाम से था. 

बहुत अच्छा था, बहुत अच्छे अच्छे लोग आए थे. कोने-कोने से डेलिगेट्स आए थे राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए. सीएम साहब थे, स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी थे.

अंधेरे में सबको देख भी नहीं पाया, काफी लोग थे. लेकिन जब मैंने शो के बीच में देखा कि सीएम साहब और बाकी जो लोग थे वो उठकर चले गए. उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे वो भी चले गए.

सोनू आगे बोले- मेरा सभी से ये निवेदन है कि अगर आप लोग आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे. मैंने ऐसा तो कभी देखा नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा है तो वहां का प्रेसिडेंट उठकर चला जाए.

बोलकर जाएगा, इशारा करके जाएगा. अगर आप लोगों को उठकर जाना हो तो आया मत करो या फिर शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो.

किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस के बीच में से उठकर जाना ये सरस्वती का अपमान है. ये मैंने नोटिस नहीं किया था, लेकिन आप लोगों के जाने के बाद सभी के मैसेज आए मुझे कि ऐसे शोज आप लोगों को नहीं करने चाहिए. 

मेरा निवेदन है कि अगर जाना ही हो तो परफॉर्मेंस में बैठा ही मत करो पहले ही चले जाया करो. आप लोग महान हो. सत्ता संभालते हो. आप बहुत बिजी हो. शो में बैठकर अपना टाइम बर्बाद मत कीजिए.

सोनू की इस बात पर यूजर्स भी सहमति जता रहे हैं, और लिख रहे हैं कि सिर्फ आप ही ये सवाल उठा सकते थे. बहुत प्यार से सही बात कही है. आर्टिस्ट की कद्र होनी चाहिए.