लाल कृष्ण आडवाणी से म‍िलने पहुंचे सोनू निगम, सिंगर के ल‍िए खास बनवाई गई सिंधी कढ़ी

28 March 2025

Credit: Instagram

फेमस सिंगर सोनू निगम हाल ही में 'दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी' के अंदर अपना कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे जहां उनके साथ कुछ घटा था. 

सोनू निगम की खास मुलाकात

मीडिया में बात फैली थी कि उनपर कॉन्सर्ट के दौरान पत्थरबाजी हुई. लेकिन असलीयत कुछ और थी जिसके बारे में कॉन्सर्ट के बाद सोनू ने खुद एक पोस्ट शेयर करके बताया और सभी खबरों को झूठा साबित किया. 

अपने कॉन्सर्ट के बाद सोनू एक खास इंसान से मिलने पहुंचे जहां उन्हें अपनी पसंद का खाना खाने का मौका मिला. सिंगर भारत के पूर्व गृह मंत्री रहे लाल कृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे. 

सोनू ने नेता संग अपनी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी से भी मुलाकात की जिन्होंने सिंगर के लिए सिंधी कढ़ी भी खाने में बनाई.

सोनू ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'प्रतिभा आडवाणी और एल के आडवाणी जी मेरी जिंदगी का हिस्सा काफी लंबे समय से बने हुए हैं.'

'यही कारण भी था कि मैंने अपने डीटीयू कॉन्सर्ट के बाद एक दिन ज्यादा रुकने का फैसला किया ताकि मैं उनके साथ लंच कर सकूं. मेरी मां सिंधी खानदान में बड़ी हुई हैं, तो सिंधी खाना मेरे बचपन का खास पार्ट रहा है.'

सोनू ने आगे लिखा, 'प्रतिभा को इस बारे में पता था और उन्होंने तभी इतने प्यार से मेरे लिए दाल पकवान के साथ सिंधी कढ़ी बनवाई. आडवाणी जी 97 साल के हैं और वो उतने ही प्यारे हैं जैसे वो मेरे साथ हमेशा रहे हैं.'

बात करें सोनू के साथ हुए हादसे की, तो असलीयत में सिंगर पर पत्थर नहीं बल्कि एक पूकी हेयरबैंड फेंका गया था. सिंगर अपने पोस्ट में उस बैंड को पहनकर परफॉर्म करते भी नजर आए थे.