29 June 2024
Credit: Social Media
भारत की दिग्गज सिंगर आशा भोसले की आवाज और गायिकी की दुनिया दीवानी है. शुक्रवार को लेजेंडरी सिंगर की बायोग्राफी 'स्वर स्वामिनी आशा' लॉन्च हुई.
मशहूर गायिका आशा भोसले की बुक लॉन्चिंग इवेंट में कई बड़े सितारे पहुंचे. इवेंट से सिंगर सोनू निगम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है.
दरअसल, इवेंट में सोनू निगम ने स्टेज पर ही आशा भोसले के पैर धोए और फिर उनके पैरों को चूमा.
आशा भोसले के सम्मान में सोनू निगम अपना सिर उनके कदमों में रखते हुए भी नजर आए. इसके बाद सोनू ने हाथ जोड़कर आशा भोसले से आशीर्वाद लिया.
आशा भोसले की तारीफ में सोनू निगम ने कहा- आज सीखने के लिए बहुत से साधन हैं. लेकिन, एक वक्त था जब सीखने के लिए कुछ नहीं था, तब लता जी और आशा जी ने ही दुनिया को गाना सिखाया.
आशा भोसले का इस तरह सम्मान करते हुए सोनू निगम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस जेस्चर की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- सोनू निगम वाकई में महान इंसान हैं. दूसरे ने लिखा- दिल जीत लिया सोनू निगम ने तो...
आशा भोसले के सम्मान में सोनू निगम के इस खूबसूरत जेस्चर पर आप क्या कहना चाहेंगे?