4 साल से नहीं खाई रोटी, अस्पताल जैसा खाना खाते हैं सोनू सूद, बोले- मुझे यही...

4 Jan

Credit: Sonu Sood

सोनू सूद आजकल अपनी फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं. एक्टर तो ये हैं ही बहुत शानदार लेकिन कई बार ये अपनी फिटनेस को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. 

सोनू का डायट प्लान

हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनू ने अपनी डायट को लेकर खुलासा किया. बताया कि उन्होंने अबतक की अपनी लाइफ में शराब को टेस्ट तक नहीं किया है. 

पर एक बार सोनू, सलमान खान के यहां पार्टी में चले गए थे, जहां सलमान ने उन्हें एनर्जी ड्रिंक में शराब मिक्स करके दी, जिससे एक्टर शराब को टेस्ट कर सकें.

अपनी डेली डायट के बारे में बताते हुए सोनू ने कहा- मैं वेजीटेरियन हूं. मेरी डायट बहुत बोरिंग होती है. जब भी कोई घर आता है तो वो कहता है कि मैं अस्पताल का खाना खाता हूं.

"मैं उन्हें कहता हूं कि ये मेरी प्लेट है. आप यहां मौजूद खाने में से कुछ भी खा सकते हैं. मेरे अलावा सब वहां नॉन वेज खाना खाते हैं. सबके लिए अच्छा खाना बनता है."

"हालांकि, मैंने कभी स्कूल या कॉलेज के समय में टैंट्रम नहीं दिखाए. कुछ साल पहले ही मैंने रोटी खानी छोड़ी है. दोपहर में मैं दाल और चावल खाता हूं."

"नाश्ते में एग व्हाइट, ऑमलेट, सलाद, एवाकाडो, भुनी सब्जियां या पपीता खाता हूं. मैं डायट में चीट नहीं करता. कभी-कभी मक्के की रोटी खा लेता हूं. जरूरी है कन्सिसटेंट होना."