शादी के 5 साल बाद रिश्ते में आई दरार, तलाक के गम में एक्ट्रेस, बोली- अकेलापन...

18 Oct 2024

Credit: Sonya Ayodhya

टीवी का जाना-माना चेहरा सोन्या अयोध्या सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, ये मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस का पति से तलाक लेने की बात चल रही है.

शादी के 5 साल बाद लिया तलाक

काफी समय से दोनों ही अलग रह रहे हैं. साल 2019 में सोन्या ने हर्ष समोरे से शादी रचाई थी. जयपुर में दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. 

पर अब दोनों के बीच खटपट चल रही है. दोनों ही काफी उतार-चढ़ाव देख रहे हैं. सोन्या ने हर्ष को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है. 

साथ ही शादी की सारी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने डिलीट कर दी हैं. सोन्या के फैन्स उनके लिए चिंतित हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद कयास लगने शुरू हुए कि इन्होंने पति से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.

सोन्या ने लिखा- अपने दुख को अपनाओ. अपने उतार-चढ़ाव में बैलेंस ढूंढने की कोशिश करो. हील हो और सच्चाई के रास्ते पर चलकर खुद की ग्रोथ देखो.

"हर इमोशन का एक मतलब होता है. ये इमोशन आपको गाइड करता है, जिससे आपको अपने बारे में कई चीजों का आभास हो सकता है."

कई बार सोन्या सोशल मीडिया पर हीलिंग और अकेलेपन को लेकर पोस्ट शेयर करती नजर आ रही हैं. अभी सोन्या काफी इमोशनल हैं.