08 Feb 2025
Credit: Credit Name
राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' 90 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है.
उस फिल्म के किरदार प्रेम और निशा हर किसी के दिलों में आजतक बसे हुए हैं. इसकी कहानी आज भी लोगों को बहुत पसंद आती है. फिल्म के गाने भी लगभग हर खुशी के मौके पर बजते हैं.
मगर क्या आपको पता है कि 'निशा' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की पहली पसंद नहीं थी.
उनसे पहले वो एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को कास्ट करना चाहते थे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद हाल ही में एक रियलिटी शो के दौरान किया.
सूरज इंडियन आइडल शो पर पहुंचे जहां उन्होंने 'हम आपके हैं कौन' से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि उस वक्त करिश्मा ने उन्हें 'प्रेम कैदी' फिल्म देखने के लिए कॉल किया था.
'हम पूरे जोश के साथ गए और उनकी फिल्म देखी. मैं घर वापस आया और अपने पिता से कहा कि मैंने अभी करिश्मा की फिल्म देखी. उनमें काफी जोश दिखाई दिया.'
'मैंने उन्हें कहा कि हम फिल्म 'हम आपके हैं' कौन लिख रहे हैं, हम उसे फिल्म में कास्ट करते हैं. लेकिन पिताजी ने कहा कि अभी करिश्मा छोटी है और हमें बताना है वो अपना प्यार कुर्बान करने के लिए तैयार है.'
'और उसे मोहनीश बहल के बच्चे को भी अपनाना है. ये एक छोटी लड़की के ऊपर बहुत बड़ा बोझ है, हमें एक बड़े कंधों वाली लड़की चाहिए.' इसपर करिश्मा ने भी कहा कि अगर वो थोड़ी ज्यादा बड़ी होतीं तो शायद उन्हें रोल मिल जाता.
'हम आपके हैं कौन' फिल्म में माधुरी ने जिस तरह से निशा का किरदार निभाया था, उसे देखकर हर कोई उनका फैन बन गया था. लेकिन अगर ये किरदार करिश्मा को मिलता तो कैसा होता?