22 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसके बाद फिल्म Ala Modalaindi से उन्हें बतौर हीरोइन फेम मिला.
नित्या मेनन को आज अपनी नेचुरल एक्टिंग और अलग-अलग किरदारों को निभाने की क्षमता के लिए जाना जाता है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने लुक्स को लेकर मुश्किलें झेलनी पड़ीं.
इंडिया टुडे/आजतक संग खास बातचीत एं नित्या ने बताया शुरुआत में उनके लुक्स की आलोचना इंडस्ट्री में हुई थी. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इंडस्ट्री में फिट होने के लिए कुछ बदलने को कहा गया था?
इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे कहा गया था? सबको कहा जाता है. उन्हें मेरे बालों से दिक्कत थी. जब मैंने अपनी पहली फिल्म की, तो उन्होंने कहा था- ये कैसे बाल हैं? ये बहुत अजीब हैं.'
'आज सब कर्ली बाल चाहते हैं, लेकिन उन दिनों में ऐसा नहीं था. लोग कहते थे तुम बहुत लंबी हो, छोटी हो, मोटी हो, तुम्हारी आईब्रो बहुत बड़ी हैं, बाल लंबे हैं, हर चीज से उन्हें दिक्कत थी.'
'लेकिन मेरे पास कोई चॉइस नहीं थी. मैं अपने अलावा कुछ और नहीं हो सकती थी. अगर आप ये चाहते हैं तो ठीक है. नहीं चाहते हैं तो मुझे कोई तकलीफ नहीं. मेरे साथ तब ऐसा था.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'आप किसी के लुक्स की आलोचना कैसे कर सकते हैं? ये बहुत ही नीचे दर्जे की सोच है. लेकिन लोग ऐसा करते हैं.'
'क्या इन बातों से आपको फर्क पड़ता है. हां, अगर आप इसे दिल पर लेते हैं तो जरूर पड़ता है. अगर आपके पास इमोशन्स हैं तो जरूर पड़ता है.'
'लेकिन इसका असर आपके ऊपर सिर्फ तब होना चाहिए जब आप इससे बेहतर इंसान बने. मैं हमेशा कहती हूं कि चैलेंज लेना चाहिए, क्योंकि वो आपको बेहतर बनाते हैं.'
नित्या को हाल ही में अपनी फिल्म Thiruchitrabalam के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. जल्द उन्हें सुपरस्टार धनुष संग फिल्म Idli Kadai में देखा जाएगा. इनपुट: भावना अग्रवाल