9 June 2024
Credit: Social Media
फेमस साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में हैं.
प्रेग्नेंसी में भी अमाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस अक्सर नए-नए पोस्ट शेयर करके फैंस को खुश कर देती हैं.
अमाला ने अब अपना हैवी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नया वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि अमाला टाइट फिटेड बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए हैं. वो अपना हैवी बेबी बंप पकड़कर मस्ती से ठुमके लगा रही हैं.
अमाला के चेहरे पर मां बनने की खुशी और प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. फैंस भी उनपर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. किसी का कहना है कि अमाला को बेटी होगी, तो किसी लगता है कि वो बेटे की मां बनेंगी.
अमाला पॉल की बात करें तो उन्होंने पिछले साल नवंबर में जगत देसाई संग दूसरी शादी रचाई थी. कपल ने शादी के 2 महीने बाद ही प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दे दी थी.
अमाला की पहली शादी डायरेक्टर एएल विजय से 2014 में हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा चल नहीं पाया. 3 साल बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमाला कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें नायक, द टीचर, Pitta Kathalu शामिल हैं. एक्ट्रेस की दो बड़ी फिल्में पाइपलाइन में भी हैं.