साउथ सितारों संग दिखी ये बच्ची, हॉलीवुड जाकर हुआ ट्रांसफॉर्मेशन, पहचानना मुश्किल

16 JAN 2024

Credit: Instagram

कभी बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस साउथ स्टार्स संग दिखी अवंतिका वंदनपु अब बड़ी हो गई हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस शॉक्ड हो गए हैं.

अवंतिका का ट्रांसफॉर्मेशन

अवंतिका ने महेश बाबू संग ब्रह्मोस्तव से करियर शुरू किया था. फिर नागा चैतन्या के साथ प्रेमम और पवन कल्याण की मूवी Agnyaathavaasi में दिखीं.

कई तमिल और तेलुगू मूवीज करने के बाद वो विदेश गईं. एक्टिंग करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया. अवंतिका इतनी बड़ी स्टार बनीं कि डिज्नी मूवी में इंडियन-अमेरिकन लीड बनकर इतिहास रचा.

उन्हें डिज्नी मूवी A Crown Of Wishes में रोल ऑफर हुआ है. वो फिल्म स्पिन, हॉरोस्कोप, सीनियर ईयर, डायरी ऑफ अ फ्यूचर प्रेसिडेंट में काम कर चुकी हैं.

अवंतिका को उनकी हालिया रिलीज फिल्म मीन गर्ल्स: द म्यूजिकल को लेकर वाहवाही मिल रही है. कैरेन शेट्टी के रोल में उन्होंने धूम मचाई.

हॉलीवुड जाकर अवंतिका विदेशी लगने लगी हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज, एक्सेंट सब कुछ बदल गया है. बचपन में शरमाने वाली अवंतिका अब बोल्ड और ब्यूटीफुल हो चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर अवंतिका का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो महेश बाबू से बात कर रही हैं. प्यार और धीमी आवाज में बोलतीं अवंतिका का स्वैग अब बदल चुका है.

उनका हॉलीवुड रिपोर्टर को दिया एक इंटरव्यू चर्चा में है. इसमें वो अलग ही पर्सनैलिटी लग रही हैं. अवंतिका का गजब ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान हैं.

उनती तारीफों के फैंस ने पुल बांधे हैं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा ये वही अवंतिका हैं जिसने महेश बाबू संग मूवी से डेब्यू किया था.

हॉलीवुड में अवंतिका की सक्सेस को फैंस ने सराहा है. यूजर्स ने एक्ट्रेस को तेलुगू सिनेमा में फिर से देखने की उम्मीद जताई है.

अवंतिका कैलिफॉर्निया में सेटल्ड हैं. लेकिन उनकी फैमिली हैदराबाद में रहती है. सैन फ्रांसिस्को में तेलुगू फैमिली में उनका जन्म हुआ था.