31 JULY 2024
Credit: Social Media
साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
निहारिका ने साल 2020 में चैतन्य से शादी रचाई थी. लेकिन फिर 3 साल बाद 2023 में उनका तलाक हो गया था.
एक्ट्रेस ने अब अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. निहारिका ने तलाक पर कहा कि मुश्किल के बादल अब छट गए हैं. वो अच्छे स्पेस में है.
उन्होंने ये भी इशारा किया कि वो दूसरी बार प्यार और शादी करने के लिए ओपन हैं.
Great Andhra संग बातचीत में निहारिका बोलीं- वो बादल अब हट चुके हैं. मैं अपने काम पर फोकस कर रही हूं. मैं अच्छी फिल्मों में एक्टिंग करने और उन्हें प्रोड्यूस करने पर ध्यान दे रही हूं.
एक्ट्रेस से ये भी पूछा गया कि क्या वो तलाक के बाद फिर से प्यार करेंगी? इसपर उन्होंने कहा- मैं बस खुश रहना चाहती हूं. चाहें सिंगल रहूं या कमिटेड.
अगर सही टाइम आएगा तो मैं नेचर के अगेंस्ट नहीं जाऊंगी. जब होगा तो हो जाएगा.
मेरे पेरेंट्स भी मुझे स्पेस देते हैं. अगर वो चांहेगे की मैं किसी के साथ घर बसाऊं तब भी वो मुझपर प्रेशर नहीं डालेंगे.
निहारिका की बात करें तो वो साउथ सुपरस्टार चिरंजिवी की भतीजी हैं और एक्टर राम चरण की कजिन सिस्टर हैं.